पढ़ने का सबसे उचित टाइम टेबल कैसे बनाएँ । ( Padne Ka Sahi Time Table kaise banaye)

 नमस्कार दोस्तों , स्वागत है  आप सभी का आपके अपने    SahiSamajh.com   में . 
दोस्तों आज के इस आधुनिक युग में शिक्षा का प्रसार दिन दूनी रात चौगनी तरक्की कर रहा है । आज हमारे देश में हर अमीर गरीब का बच्चा एक साथ शिक्षा ग्रहण करता है और  देश में 6 वर्ष से 14 वर्ष तक मुफ्त शिक्षा का प्रावधान है , परंतु यदि हम शिक्षा के क्षेत्र में अपना नाम बनाना चाहते है , तो हमे एक सही टाइम टेबल की आवश्यकता पड़ती है । अगर आपको सरकारी नौकरी की तैयारी करनी है या देश के किसी बड़े कॉलेज से इंजीन्यरिंग और डॉक्टर की पढ़ाई करनी है, इन सभी के लिए हमें एक सटीक टाइम टेबल की आवश्यकता होती है । तो दोस्तों अगले पाँच मिनट में आप एक सही और असरदार टाइम टेबल के बारे में जानने वाले है। 


पढ़ने का सबसे उचित टाइम टेबल कैसे बनाएँ
 पढ़ने का सबसे उचित टाइम टेबल कैसे बनाएँ 

लेकिन उससे पहले हमें जानना होगा कि टाइम टेबल से आखिर होता क्या है? तो दोस्तों बताना चाहूँगा कि एक सही और सटीक टाइम टेबल को फॉलो करने से आपका टाइम तो बचता ही है साथ ही आपकी दिनचर्या पर भी इसका सीधा असर पड़ता है। अगर आप किसी भी बड़े व्यापारी और सफल छात्र से इसके बारे में बात करेंगे तो वह जरूर आपको एक सही टाइम टेबल बनाने और उसे फॉलो करने के लिए कहेंगे। तो इसी क्रम में आगे बढ़ते हुये हम आपको सबसे सही और उचित टाइम टेबल बनाने के कुछ असरदार टिप्स दे रहे है।  


(1). जागने के सही समय का चुनाव करें। 

जी हाँ दोस्तों , एक सही टाइम टेबल बनाने के लिए आपको अपने  जागने का समय सही करना होता है । आपको याद रखना चाहिए कि यदि आप सही समय पर अपने बिस्तर को टाटा बाय बाय कहते है , तो आपकी दिनचर्या को सही करने का यह पहला कदम होता है । तो आपको अपने बिस्तर से प्रातःकाल सही समय पर जागना चाहिए। 
नोट- प्रातःकाल जागने के लिए आप अपने अनुसार 4 से 6;30 तक का समय चुन सकते हो। 


पढ़ने का सबसे उचित टाइम टेबल कैसे बनाएँ
 पढ़ने का सबसे उचित टाइम टेबल कैसे बनाएँ 


इसे भी पढ़े - IAS कैसे बनें ? DM कैसे बनें ? इसका सिलेबस क्या होता है।

(2). समय के महत्व को समझे। 

टाइम टेबल बनाए से पहले आपको समय के महत्व को समझना चाहिए, समय एक निरंतर गतिशील अवस्था है जो किसी का इंतजार नहीं करता, अगर आप किसी भी सरकारी नौकरी के लिए खुद को तैयार कर रहे है , तो समय की अहमियत को समझना अतिआवश्यक है। आपको समझना होगा की आपको कब पढ़ने मे आसानी होती है। मेरे कहने का मतलब है की आपको कब  पढ़ना पसंद है। यदि आप रात को देर तक जागकर  पढ़ना पसंद करते है तो इसमे भी कोई बुराई नहीं है। लेकिन आपका मन लगना चाहिए ये अधिक महत्व रखता है। कुछ लोग दिन मे पढ़ना पसंद करते है , तो कुछ देर रात तक। दोनों ही तरीके स्वंम के अनुसार तय किया जा सकते है। 


पढ़ने का सबसे उचित टाइम टेबल कैसे बनाएँ
पढ़ने का सबसे उचित टाइम टेबल कैसे बनाएँ 

(3). टाइम टेबल कैसा होना चाहिए? 

हमारा टाइम टेबल समय की अहमियत को समझते हुये अपने अनुसार सही होना चाहिए । हमे याद रखना चाहिए कि टाइम टेबल को बार-बार बदलना नहीं है , बल्कि कई बार सोचकर सही टाइम टेबल का चुनाव करना है । दोस्तों , हमारा टाइम टेबल ही हमारी सफलता में मुख्य भूमिका निभाता है। एक सटीक और सरल टाइम टेबल का चुनाव करना अधिक कठिन नहीं होना चाहिए । क्योकि यह आप अपने द्वारा बना सकते है। आपके टाइम टेबल मे खाना खाने और सोना का टाइम उचित और तय होना चाहिए। अगर आपको अधिक देर तक जागना पसंद नहीं है, तो सोने के लिए सही समय का होना अतिआवश्यक होता है। समय से सोने पर आपकी नींद पर प्रभाव नहीं पड़ता है और आपकी दिनचर्या सही रहती है। 
  • जागने और सोने का उचित समय होना चाहिए। 
  •  पढ़ने और खेलने का समय होना चाहिए ।
  • याद रहे टाइम टेबल फॉलो होना चाहिए , और इससे निरंतर बदलना नहीं चाहिए । 
  • टाइम टेबल अपनी सुविधा से अपने अनुसार बनाए, किसी कि नकल न करे। 


पढ़ने का सबसे उचित टाइम टेबल कैसे बनाएँ
पढ़ने का सबसे उचित टाइम टेबल कैसे बनाएँ 


नोट:- टाइम टेबल आपकी उम्र और शिक्षा पर भी निर्भर करता है। इसीलिए आपको अपने स्कूल और कॉलेज का ध्यान रखते हुये एक सही टाइम टेबल बनाना चाहिए। 

(4). टाइम टेबल होने के कुछ फायदे

दोस्तों अगर आप एक सही टाइम टेबल बना कर निरंतर उससे फॉलो करते हो , तो 
  • आपका अतिमूल्यवान समय बचेगा और समय से आपके सभी कार्य खतम होते जायगे।
  •  लोग आपको सम्मान देने लगेंगे और आपकी इज्जत करेंगे ।
  •  इस तरह आप अपने बड़े-बड़े सपनों को सही तरीके से पूरा कर पायगें।
 तो आज से अभी से अपने अनुसार एक उचित टाइम टेबल बनाइये और उससे फॉलो करिए। 

SahiSamajh.com आपके लिए निरंतर ऐसी जानकारी लाता रहेगा, आपके सुझाव और सलाह कोमेंट्स के जरिये हम तक पहुँच सकते है। 

आपके कीमती समय के लिए धन्यवाद ..🙏🙏





















4 Comments

if You have any douts about this post , please comment me.

Post a Comment

if You have any douts about this post , please comment me.