एक बार फिर से स्वागत है आप सभी का आपके अपने SahiSamajh.com में । दोस्तों आप सभी के लिए आज एक बार फिर से हाजिर है हम अपनी नई जानकारी के साथ , तो आज हम एसएससी यानि Staff Selection Commission जिसे हिन्दी मे कर्मचारी चयन आयोग कहा जाता है इसके बारे मे सम्पूर्ण जानकारी देने वाले है , तो सबसे पहले हम आपको बता दे की एसएससी क्या है ? और ये किस तरह सरकारी नौकरी के लिए कर्मचारियों का चयन करता है ।
एसएससी क्या होता है ?
तो दोस्तों SSC ( Staff Selection Commission ) यानि कर्मचारी चयन आयोग एक केंद्र सरकार के अधीन आने वाला आयोग है , जो प्रतिवर्ष बहुत सारी सरकारी नौकरियों के लिए परीक्षा करवाता है । एसएससी केंद्र सरकार के अंतर्गत आने वाले अनेकों मंत्रालयों और विभागों के लिए कर्मचारियों का चयन करता है। एसएससी केंद्र सरकार के अनेकों विभागों के खाली पदों के लिए परीक्षाएँ आयोजित करवाता है , और जो भी छात्र और छात्राएं एसएससी कि इस परीक्षाओं को पास कर लेते है । वे सभी अपनी रैंक या अंकों के आधार पर सरकारी नौकरी हासिल कर लेते है ।
एसएससी किन-किन परीक्षायों को आयोजित करता है ?
एसएससी प्रतिवर्ष बहुत सारी परीक्षाएँ आयोजित करता है , जिनमे कुछ विशेष परिक्षायों का विवरण नीचे दिया जा रहा है ।
- SSC सीजीएल -
इसे भी पढ़े - सरकारी नौकरी के लिए तैयारी कैसे करे ?
SSC CGL ( Combined Graduation Level ) एक स्नातक लेवल की परिक्षा होती है , जिसे देने के लिए आपके पास देश के किसी भी मान्यता प्राप्त महाविद्यालय या विश्वविद्यालय से स्नातक की डिग्री होना अनिवार्य है। ये डिग्री आप किसी भी विषय के साथ पूरी कर सकते हैं । जैसे - बीए , बीएससी , बी टेक इत्यादि के सभी छात्र एवं छात्राएँ एसएससी सीजीएल की इस परीक्षा के लिए आवेदन कर सकते है । यह परिक्षा बहुत कठिन मानी जाती है और इसको पास करने के लिए सच्ची लगन और परिश्रम की आवश्यकता होती है । इस परीक्षा को पास करने के लिए उम्मीदवार को चार चरण से हो कर गुजरना पड़ता है , कहने का तात्पर्य है , कि ये परीक्षा चार चरण मे पूरी कि जाती है । प्रत्येक चरण को पास करते हुये आपको अंत मे आपके अंको के हिसाब से निर्धारित पद के लिए चुना जाता है ।
इसे भी पढ़े - कैसे करे अपनी आंखों की देखभाल ?
2. SSC सीएचएसएल -
SSC CHSL ( Combined Higher Secondary Level ) यह एक 10 +2 लेवल की परीक्षा होती है । जिसका आवेदन करने के लिए उम्मीदवार को देश के किसी भी मान्यता प्राप्त विद्यालय से 10 +2 की परीक्षा पास करनी होती है । यह परीक्षा दो चरणों मे आयोजित की जाती है , जिसे पास करने के लिए आपको निरंतर मेहनत करनी होती है । एसएससी सीएचएसएल मे चयनित छात्रों को देश के अनेकों विभागों और मंत्रालयों मे काम करने का मौका दिया जाता है। सभी चयनित छात्र अपने अंकों के आधार पर पद प्राप्त करते है । इस परीक्षा मे दो चरणों को पास करने के अलावा कम्प्युटर पर टाइपिंग टेस्ट भी देना होता है । दोनों चरणों और टाइपिंग टेस्ट को पास करने के बाद चयनित छात्रों की मेरिट लिस्ट तैयारी की जाती है और उनको उनके अंको के अनुसार पद दिया जाता है ।
3. SSC जूनियर इंजीनियर (JE) -
इसे भी पढ़े - मन और दिमाग को शांत रखने के सबसे अनोखे उपाए
SSC JE ( Junior Engineer ) एसएससी की एक विशेष परीक्षा होती है । जिसका आवेदन करने के लिए उम्मीदवार के पास इंजीन्यरिंग मे 3 वर्ष का डिप्लोमा होना अनिवार्य होता है । SSC जेई के अंतर्गत बहुत सारे मंत्रालयों मे जूनियर इंजीनियर के रिक्त पदों पर भर्ती करनी होती है। जैसे -
- इलैक्ट्रिकल जूनियर इंजीनियर
- सिविल जूनियर इंजीनियर
- मैकानिकल जूनियर इंजीनियर इत्यादि
महत्वपूर्ण पद होते है , इसके अलावा भी कई येसे पद भी होते है । जिनके के लिए इंजीन्यरिंग मे डिग्री और डिप्लोमा धारक उम्मीदवार आवेदन कर सकते है । SSC जेई के लिए केंद्र सरकार के मंत्रालयों मे एसएससी द्वारा ही भर्ती की जाती है । यह परीक्षा पास करने के लिए छात्रों को अपनी ट्रैड पर अच्छी पकड़ होनी चाहिए क्योकि इसके सिलेबस मे एक विषय आपके इंजीन्यरिंग का भी होता है ।
इसे भी पढ़े - लम्बें समय तक पढ़ने के वैज्ञानिक तरीकें
4. SSC जीडी -
SSC GD ( General Duty ) इस परीक्षा के माध्यम से केंद्र सरकार के बहुत सारे अलग-अलग पदों पर भर्ती की जाती है। इस परीक्षा के आवेदन लिए उम्मीदवार ने देश के किसी भी मान्यता प्राप्त विद्यालय से 10 वीं परीक्षा पास की हो । और उनकी आयु 18 वर्ष पूर्ण हो चुकी हो । ऐसे सभी छात्र एवं छात्राएँ एसएससी के इस जीडी परीक्षा के लिए आवेदन कर सकते है । SSC जीडी के अंतर्गत आने वाले पद नीचे दिये जा रहे है -
SSC क्या है ? सम्पूर्ण जानकारी |
- CRPF ( Central Reserve Police Force ) जिसे केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल कहा जाता है । यह एक केंद्र सरकार के अधीन पुलिस बल होता है । CEPF मे भर्ती होने के लिए आपको SSC GD की परीक्षा पास करनी होती है । कई बार सीआरपीएफ़ के लिए केंद्र द्वारा अलग से भी परीक्षा आयोजित करवाई जाती है। इसके अलावा -
- असम राइफल
- BSF ( Boarder Security Force )
- NIA ( National Investigation Agency )
- SSF ( Special Security Force )
- Riflemen
और अनेक पदों के लिए SSC जीडी की परीक्षा करवाई जाती है । इस परीक्षा के लिए आपको शारीरिक रूप से मजबूत होना चाहिए क्योकि इसमे लगभग 5 किलोमीटर की दौड़ के साथ आपका फ़िज़िकल भी लिया जाता है ।
इसे भी पढ़े - गर्मी में अच्छी सेहत कैसे बनाएं
5. SSC स्टेनोग्राफर -
SSC स्टेनोग्राफर की परीक्षा भी एसएससी के अंतर्गत आती है , इस परीक्षा के द्वारा देश के अनेकों विभागों/मंत्रालयों मे स्टेनोग्राफर के रिक्त पदों पर भर्ती करनी होती है । इस परीक्षा के लिए उम्मीदवार को 10+2 की परीक्षा पास होना अनिवार्य होता है ।
इसके अलावा भी एसएससी द्वारा प्रतिवर्ष बहुत सारी अलग-अलग परीक्षा करवाने के आदेश होते है । एसएससी की सभी परीक्षाएँ बहुत ही कठिन मानी जाती है । और हर साल देश भर मे लाखों /करोड़ों छात्र इस परीक्षा की तैयारी करते है ।
तो दोस्तों ये कुछ विशेष जानकारी एसएससी और उनकी परिक्षयों के बारे थी । आशा है कि आपके काम जरूर आएगी ।
आप अपने सुझाव और सलाह कोमेंट्स के माध्यम से हम तक पहुँचा सकते है ।
Post a Comment
Post a Comment
if You have any douts about this post , please comment me.