नमस्कार दोस्तों स्वागत है आप सभी का हमारी आज की इस लेख में ।
दोस्तों आज के समय हर किसी का सपना एक सरकारी नौकरी पाना होता है । चाहे वो किसी भी विभाग में हो , सरकारी नौकरी हासिल करना बहुत ही कठिन होता जा रहा है । एक समय हुआ करता था , जब लोगों की सरकारी नौकरी मात्र 10 वीं और 12 वीं पास मे लग जाया करती थी। लेकिन शिक्षा के विकास के साथ साक्षारता मे विकास हुआ । और आज सरकारी नौकरी पाना लोहे के चने चबाने जैसा है।
लेकिन आज भी अनेकों युवा अपनी मेहनत और लगन के साथ बड़ी-बड़ी परीक्षायों को पास करके अपना सपना पूरा करते है।
तो एसे ही एक सपने की बात आज हम करने जा रहे है। जिसका नाम है IAS , तो दोस्तों आज के इस लेख में हम आईएएस कैसे बने इसके बारे में जानने वाले है। लेकिन उससे पहले हम IAS के बारे में सभी जानकारी देंगे । तो दोस्तों बने रहिए हमारे साथ -
IAS कौन होता है ?
दोस्तों IAS यानि Indian Administrative Service जिसे भारतीय प्रशासनिक सेवा कहा जाता है , भारत सरकार की एक अहम सेवा होती है। देश के सभी जिलों के जिलाधिकारी एक IAS ही होते है , इसके अलावा
- SDM
- Commissioner
- Divisional Commissioner
- Joint Secretary
- Cabinet Secretary
तक सभी IAS अधिकारी होते है। एक आईएएस अधिकारी को देश के अनेकों मंत्रालयों मे काम करने का मौका दिया जाता है ।
इसे भी पढ़े - SSC क्या होता है ? SSC के बारे मे पूरी जानकारी
IAS की तैयारी कैसे करें ?
दोस्तों एक आईएएस अधिकारी बनने के लिए आपको नीचे बताई गई बातों को समझना होगा।
(1). 12 पास करें ।
दोस्तों सबसे पहले आपको देश के किसी भी मान्यता प्राप्त कॉलेज से 12 वीं की परीक्षा पास करनी होगी , इसके लिए आप किसी भी विषय से 12 वीं पास कर सकते है। लेकिन हमारी सलाह माने तो एक IAS अधिकारी बनने के लिए आपको 12 वीं में कला वर्ग यानि Art Side लेना चाहिए। क्योंकि इसमे आपको इतिहास , नागरिक शस्त्र जैसे विषय मिलते है , जो सभी IAS की परीक्षा में पूछे जाते है।
IAS कैसे बनें ? DM कैसे बनें ? इसका सिलेबस क्या होता है। |
इसे भी पढ़े - सरकारी नौकरी के लिए तैयारी कैसे करे ?
(2). ग्रेजुएशन यानि स्नातक पास करें ।
12 वीं पास करने के बाद आपको एक डिग्री यानि स्नातक की आवश्यकता होती है , जिसे आप किसी भी विषय या वर्ग से हासिल कर सकते है। लेकिन यदि आप BA ( Bachelor of Art ) से अपनी ग्राजुएशन पूरा करते है , तो आईएएस की परीक्षा में बहुत मदद मिलेगी ।
(3). UPSC (Union Public Service Commission) संघ लोक सेवा आयोग पर IAS के लिए अप्लाई करें।
UPSC यानि संघ लोक सेवा आयोग के द्वारा IAS ,IPS,IFS की परीक्षा कारवाई जाती है , IAS बनने के लिए आपको UPSC द्वारा कारवाई जाने वाली IAS कि सभी परिक्षयों को पास करना होता है। जिनका विवरण नीचे दिया जा रहा है ।
1. UPSC प्रिलिम्स या प्रिलिमिनरी परीक्षा ।
UPSC प्रिलिम्स परीक्षा IAS के तरफ बड़ने का पहला पड़ाव होता है , इस परीक्षा में दो पेपर होते है । दोनों पेपर 200 - 200 अंकों के होते है ।दोनों पेपर मे 2-2 घंटे का समय दिया जाता है , और 1/3 की निगेटिवे मार्किंग भी की जाती है । जिसमें पहले पेपर का सिलेबस इस प्रकार है ।
- राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय महत्व की समसामयिक घटनाएं।
- भारत का इतिहास
- भारतीय राष्ट्रीय आंदोलन।
- भारतीय और विश्व भूगोल
- विश्व का भौतिक, सामाजिक, आर्थिक भूगोल।
- भारतीय राजनीति और शासन-संविधान, राजनीतिक व्यवस्था, पंचायती राज, सार्वजनिक नीति, अधिकार मुद्दे, आदि।
- आर्थिक और सामाजिक विकास-सतत विकास, गरीबी, समावेश, जनसांख्यिकी, सामाजिक क्षेत्र की पहल, आदि।
- पर्यावरण पारिस्थितिकी, जैव-विविधता और जलवायु परिवर्तन पर सामान्य मुद्दे - जिनके लिए विषय विशेषज्ञता की आवश्यकता नहीं है।
- सामान्य विज्ञान।
इसे भी पढ़े - मन और दिमाग को शांत रखने के सबसे अनोखे उपाए
2. UPSC Mains यानि मुख्य परीक्षा
UPSC प्रिलिमिनरी परीक्षा को पास करने के बाद आपको इसकी मुख्य परीक्षा में बैठने का मौका दिया जाता है। आईएएस बनने के लिए आपको इस परीक्षा मे अच्छा स्कोर करना होता है। इस परीक्षा मे कुल 9 पेपर होते है , जो सभी अपने आप मे बहुत कठिन माने जाते है। हर साल लाखों छात्र इस परीक्षा मे असफल हो जाते है। इसीलिए आपको कठिन परिश्रम के साथ पूरी लगन और सही दिशा में तैयारी करनी होती है।
3. इंटरव्यू
अगर आप मुख्य परीक्षा मे पास हो चुके हो , तो आपको इंटरव्यू देने का मौका मिलता है, UPSC का यह इंटरव्यू 275 अंकों का होता है। इंटरव्यू में आपके सोचने की क्षमता ,आपके निर्णय लेने की काबिलियत ,आपके बोलने और बैठने के तरीके को भी देखा जाता है। अगर आप ने सभी पेपर अच्छे से सही अंकों के साथ पास किए है । तो आपका चयन IAS के लिए हो जाता है। और अगर आपके अंक कम है , तो आपको आपके अंको के हिसाब से दूसरे पद भी दिये जाते है।
IAS कैसे बनें DM कैसे बनें |
इसे भी पढ़े - गर्मी में अच्छी सेहत कैसे बनाएं
4. LBSNAA (Lal Bahadur Shastri National Academy Of Administration)
यदि आपने इंटरव्यू पास कर लिया है , तो आपको LBSNAA जिसे "लाल बहादुर शास्त्री राष्ट्रीय प्रशासन अकादमी "के नाम से जाना जाता है। यहाँ IAS की ट्रेनिंग के लिए जाना होता है। करीब एक साल की ट्रेनिंग के बाद आपको किसी जिले मे SDM का पद दिया जाता है।
SahiSamajh.com द्वारा टिप्स
आईएएस की परीक्षा देश की टॉप 10 परिक्षयों मे गिनी जाती है, और यदि आपको इस परीक्षा में कामयाबी हासिल करना चाहते है। तो पूरी लगन और मेहनत से इस परीक्षा की तैयारी करें।
धन्यवाद ........
3 Comments
Nice
ReplyDeleteMxt
ReplyDeleteNice information
ReplyDeletePost a Comment
if You have any douts about this post , please comment me.