नमस्कार दोस्तों और साथ ही स्वागत है , आप सभी का SahiSamajh.com में
दोस्तों हमारा उद्देश्य आप सभी को आपके उज्जवल भविष्य के लिए सही समझ देना है , और आज हम शिक्षा से जुड़ी कुछ महत्त्पूर्ण बातों पर बात करने जा रहे है।
दोस्तों हर विद्यार्थी के दिमाग में अपने भविष्य को लेकर एक सवाल हमेशा घूमता रहता है , जो उसको अपने भविष्य का सही चुनाव करने में मदद करता है। कुछ विद्यार्थी या नागरिक अच्छी सैलरी के लिए अपने मन और अपनी शिक्षा के अनुसार नौकरी ढूंढ ही लेते है। लेकिन वही ऐसे बहुत से विद्यार्थी होते है , जो बेरोजगार रह जाते है। अगर इन बातों पर सही मायने में गौर किया जाये , तो हम पाते है, कि जिसने सही ठंग से सही तरीके से पढ़ाई की है , वह नौकरी पाने में सफल हो चूका है। लेकिन जब आंकड़ों को देखा जाता है , तो मालूम पड़ता है कि यहाँ दस प्रतिशत से भी कम विधार्थी ऐसे हैं।
अब बात आती है , कि आखिर ऐसा क्यों है ? तो दोस्तों आज हम इसी क्यों का जवाब देने वाले है।
दोस्तों एक महान इंसान ने कहा था , कि
दोस्तों हमारा उद्देश्य आप सभी को आपके उज्जवल भविष्य के लिए सही समझ देना है , और आज हम शिक्षा से जुड़ी कुछ महत्त्पूर्ण बातों पर बात करने जा रहे है।
दोस्तों हर विद्यार्थी के दिमाग में अपने भविष्य को लेकर एक सवाल हमेशा घूमता रहता है , जो उसको अपने भविष्य का सही चुनाव करने में मदद करता है। कुछ विद्यार्थी या नागरिक अच्छी सैलरी के लिए अपने मन और अपनी शिक्षा के अनुसार नौकरी ढूंढ ही लेते है। लेकिन वही ऐसे बहुत से विद्यार्थी होते है , जो बेरोजगार रह जाते है। अगर इन बातों पर सही मायने में गौर किया जाये , तो हम पाते है, कि जिसने सही ठंग से सही तरीके से पढ़ाई की है , वह नौकरी पाने में सफल हो चूका है। लेकिन जब आंकड़ों को देखा जाता है , तो मालूम पड़ता है कि यहाँ दस प्रतिशत से भी कम विधार्थी ऐसे हैं।
अब बात आती है , कि आखिर ऐसा क्यों है ? तो दोस्तों आज हम इसी क्यों का जवाब देने वाले है।
दोस्तों एक महान इंसान ने कहा था , कि
जब तक शिक्षा का बुनियादी मकसद नौकरी पाना होगा।
तब तक समाज में नौकर ही पैदा होंगे मालिक नहीं। ...
नौकरी के लिए नहीं , बल्कि काबिलियत के लिए पढ़ाई करें |
इस बात से एक बात तो साफ - साफ पता चलती है , की शिक्षा मतलब नौकरी पाना बिलकुल भी नहीं होना चाहिए। ये कथन देश के पूर्व राष्ट्रपति एवं मिसाइल मैन डॉ. ए पी जे अब्दुल कलाम जी के है।
जिन्होंने हमारे देश को इतना बड़ा उपहार दिया।
दोस्तों अगर हमारे पास काबिलियत नहीं हैं तो हमारी शिक्षा बेकार है , उसका कोई मतलब ही नहीं है। इसीलिए हमें काबिलियत के लिए पढ़ाई करनी चाहिए , और हमारा मकसद नौकरी पाना नहीं , बल्कि दूसरो को नौकरी देना होना चाहिए।
इसे भी पढ़े - लम्बें समय तक पढ़ने के वैज्ञानिक तरीकें
नौकरी के लिए नहीं , बल्कि काबिलियत के लिए पढ़ाई करें |
यहाँ आपको कुछ टिप्स दिए जा रहे है , जिसे अपनाकर आप अपनी काबिलियत को जान पाएंगे।
1. अपने आपको पहचानें।
दोस्तों अपने आपको पहचानना बहुत जरुरी है , इसके लिए आप अपने आपसे बात कर सकते है। आपको क्या पसंद है , क्या पसंद नहीं है। ये केवल आप ही तो जानते है इसके लिए आपको अपने आपको पहचानने की जरुरत है।
इसके लिए आप हर रात सोने से पहले अपने आपको कुछ समय जरूर दे , अपने दिन भर के किये काम को समझे , और सोचे की आप क्या इससे बेहतर कर सकते है।
इसे भी पढ़े - सफलता के मूल मंत्र
नौकरी के लिए नहीं , बल्कि काबिलियत के लिए पढ़ाई करें |
2. अपनी योग्यता को पहचानें।
जी हां दोस्तों आपको अपनी योग्यता को पहचानने की जरुरत है , और यदि आप ऐसा कर पाते है तो आपको अपनी योग्यता के अनुसार ही काम करने चाहिए।
उदाहरण के लिए अगर आपकी इंग्लिश बहुत अच्छीहै तो आपको उसको और अच्छा बनाने में लग जाना चाहिए। या किसी की गणित बहुत अच्छी है तो उसे उस पर अन्य विषयों से ज्यादा ध्यान देना चाहिए।
जिससे क्या होगा कि आपकी इन विषयों पर अच्छी पकड़ हो जायगी।
नौकरी के लिए नहीं , बल्कि काबिलियत के लिए पढ़ाई करें |
इसे भी पढ़े - सुबह जल्दी कैसे जागें
3. अपनी योग्यता के साथ ही अपनी शिक्षा को आगे ले जाएँ।
दोस्तों ये बात हर विधार्थी के लिए बहुत जरुरी है , चाहे वो हाईस्कूल , इंटर का हो या फिर किसी भी स्नातक का हो। सभी को अपनी योग्यता के साथ ही शिक्षा ग्रहण करनी चाहिए।
जिससे आप अपनी योग्यता को और ज्यादा निखार पाएंगे , उदाहरण के लिए कुछ विद्यार्थी को इंजीनियरिंग करनी है , तो उससे अपनी योग्यता पता होनी चाहिए , कि हाँ मैं इंजीनियरिंग कर सकता हूँ।
2 Comments
Boht hard
ReplyDeleteSo impressive
ReplyDeletePost a Comment
if You have any douts about this post , please comment me.