नमस्कार दोस्तों , एक बार फिर स्वागत है , आप सभी का आपके अपने SahiSamajh.com में
दोस्तों आज की इस इंटरनेट की दुनिया में हर काम ऑनलाइन किया जा रहा है , घर - घर में ये सुविधा बखूबी काम कर रही है।
चाहे कुछ खरीदना हो , या कुछ मंगवाना हो , हम एक मिनट में अपने मोबाइल से ऑर्डर कर सकते है। यहाँ तक की हम अपने अपनों को भी यही से संपर्क कर सकते है। वास्तव में देखा जाय तो यह बहुत ही सही और बिलकुल आसान है , हम आज इंटरनेट की मदद से चुटकियो में किसी से भी वीडियो कॉल कर सकते है , उनको सुनने के साथ - साथ देख भी सकते है।
दोस्तों आज की इस इंटरनेट की दुनिया में हर काम ऑनलाइन किया जा रहा है , घर - घर में ये सुविधा बखूबी काम कर रही है।
चाहे कुछ खरीदना हो , या कुछ मंगवाना हो , हम एक मिनट में अपने मोबाइल से ऑर्डर कर सकते है। यहाँ तक की हम अपने अपनों को भी यही से संपर्क कर सकते है। वास्तव में देखा जाय तो यह बहुत ही सही और बिलकुल आसान है , हम आज इंटरनेट की मदद से चुटकियो में किसी से भी वीडियो कॉल कर सकते है , उनको सुनने के साथ - साथ देख भी सकते है।
लेकिन आज हम इंटरनेट से जुड़ी कुछ ख़ास बातों पर विचार करेंगे।
1. आपस में जुड़े रहते है।
दोस्तों वास्तव में इंटरनेट ने हमें जितना दिया है , उसकी तारीफ के लिए अलग से कुछ शब्दों को बनाना पड़ेगा। आज हम और आप इंटरनेट के सहारे एक दुसरे से जुड़े हुए है।
फेसबुक हो या व्हाट्सप्प दोनों ही कमाल के एप्लीकेशन है , जिसके सहारे हम अपने परिवार से , अपने मित्रों से , यहाँ तक की किसी न किसी तरीके से सारी दुनिया से डिजिटली जुड़े है।
इंटरनेट के लाभ (Benefits of internet) |
इसे भी पढ़े - सफलता के मूल मंत्र
2. घंटो का काम मिनटों में कर सकते है।
इंटरनेट ने हमें आपस में जोड़ तो दिया , पर इसके अलावा हम घंटो के काम मिनटों में कर सकते है। आज हम मोबाइल के सहारे दुनिया के सारे कामों को घर बैठे चुटकियों में कर सकते है।
चाहे बैंक से पैसे निकालने हो , या फिर बैंक में पैसे डालने हो , यहाँ तक की बस की , ट्रेनों की टिकट तक ऑनलाइन बुक कर सकते है। वास्तव में इंटरनेट ने सब कुछ आसान कर दिया है।
इंटरनेट के लाभ (Benefits of internet) |
3. मनोरंजन के लिए सबसे आसान उपाय।
जी हां दोस्तों आज हम इंटरनेट के द्वारा अपना मनोरंजन भी बखूबी कर सकते है , इसके लिए ऑनलाइन गेम्स , दुनिया भर की रोचक फिल्में उपलब्ध है।
जिसके द्वारा मनोरंजन करना बहुत ही आसान हो चूका है। आज हम अपनी मर्जी के मुताबित कोई भी फिल्म बड़ी ही आसानी से देख सकते है , और साथ ही बहुत सारी गेम्स के जरिये अपना मनोरंजन भी कर सकते है।
इसे भी पढ़े - मन और दिमाग को शांत रखने के सबसे अनोखे उपाए
इंटरनेट के लाभ (Benefits of internet) |
4. कुछ भी सीख सकते है।
दोस्तों मनोरंजन करने के साथ - साथ आज हम इंटरनेट की मदद से कुछ भी बड़ी ही आसानी से सीख सकते है। किसी भी चीज की जानकारी यहाँ उपलब्ध है , चाहे वो किसी भी तरह की क्यों न हो।
आज हम कुछ मिंटो में ही अपनी सारी समस्याओं से छुटकारा पा सकते है , ये सब केवल इंटरनेट के द्वारा ही संभव हो पाया है।
इसे भी पढ़े - गर्मी में अच्छी सेहत कैसे बनाएं
इंटरनेट के लाभ (Benefits of internet) |
4 Comments
Ati uttam
ReplyDeleteGood
ReplyDeleteBahut achhe
ReplyDeleteBahut sahi
ReplyDeletePost a Comment
if You have any douts about this post , please comment me.